मुंगेर, सितम्बर 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता। दुर्गापूजा से पहले महालया 21 सितम्बर को होगा। महालया के अवसर पर शहर के प्रमुख 3 गंगा घाट कष्टहरणी, बबुआ और सोझी घाट पर गंगा स्नान के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं के डूबने जैसे हादसा की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। वह भी तब जब गंगा पूरी तरह उफनाई है, डेंजर लेवल पर बह रही है। महालया में मात्र 02 दिन शेष है। बावजूद नगर निगम द्वारा अब तक गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग का काम आरंभ नहीं किया जा सका है। जबकि प्रति वर्ष महालया पर गंगा घाटों की बैरिकेडिंग नगर निगम द्वारा कराया जाता है, ताकि भीड़-भाड़ में गंगा स्नान के दौरान किसी तरह का हादसा नहीं हो सके। हालांकि नगर निगम द्वारा दुर्गापूजा, काली पूजा पर विसर्जन मार्ग और विसर्जन घाट पर बैरिकेडिंग व लाइटिंग तथा छ...