गुड़गांव, दिसम्बर 27 -- गुरुग्राम। सेक्टर-5 के महालक्ष्मी मंदिर परिसर में प्रत्येक माह शुक्ल पक्ष के शुक्रवार को अत्यंत श्रद्धा एवं उत्साह के साथ दिव्य महाअनुष्ठान किया गया। महालक्ष्मी मंदिर के महासचिव दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गुरुग्राम में संपन्न होने वाला यह एकमात्र सामूहिक अनुष्ठान है, जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मां महालक्ष्मी को कमल पुष्प तथा महाप्रसाद की सामग्रियां स्वयं अपने हाथों से अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यह दिव्य अनुभव मन को भाव-विभोर और तन को सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण कर देता है। इस मौके पर विवेक गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, नितिन, रमेश सिंघल, मीनाक्षी गुप्ता, मंदिर प्रबंधन समिति, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीके जैन, मैनेजर अनुराधा शर्मा, मनीषा बंसल, आशु अग्रवाल, मीना गर्ग, पूजा गोयल आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान...