मथुरा, दिसम्बर 20 -- पौष माह के तीसरे गुरुवार को बेलवन में घने कोहरे व सर्द मौसम के बाद भी महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिसे व्यवस्थित करने के लिए पुलिस व प्रशासन को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ गया। पौष माह के हरेक गुरुवार को जहांगीरपुर के बेलवन में महालक्ष्मी मन्दिर पर मेला का आयोजन किया जाता है। गुरुवार के मेला के लिए कई दिनों से मेला कमेटी द्वारा तैयारियां की जा रही थीं। बेलवन में भण्डारे भी आयोजित किये जाते हैं, इसके लिए भन्डारे करने वाले बुधवार की रात को ही पहुंच गए। इस बार सौ से भी अधिक भंडारों का आयोजन किया गया। गुरुवार को मंगला आरती के साथ ही मेला का आयोजन शुरू हो गया। मंगला आरती से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। श्रद्धालुओं ने मन्दिर के बाहर चल रहे भंडारों में प्रसाद भी ग्रहण किया। ...