रिषिकेष, नवम्बर 6 -- महाराष्ट्र से बिना बताए ऋषिकेश घूमने पहुंचे किशोर को पुलिस ने पकड़ लिया। 14 वर्षीय नाबालिग पुलिस टीम को गश्त के दौरान वानप्रस्थ आश्रम के नजदीक संदिग्ध अवस्था में मिला। पूछताछ में पता चला कि वह एक नवंबर को महाराष्ट्र स्थित चंद्रपुर से घरवालों को बिना बताए घूमने के लिए निकला था, जिसके बाद चार नवंबर को लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र में पहुंचा। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि जांच-पड़ताल में चंद्रपुर के भद्रावती थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज मिली, जिसके बाद भद्रावती थाने से सहायक निरीक्षक मोहन धोंगड़े किशोर के ताऊ के साथ पहुंचे, जिसके बाद नाबालिग को सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...