नई दिल्ली, जून 19 -- बेंगलुरु के बाद अब मुंबई में भी बाइक टैक्सी पर एक्शन शुरू हो चुका है। महाराष्ट्र पुलिस ने Uber और Rapido के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक इसकी वजह बिना मंजूरी के कमर्शियल ऑपरेशन करना है। आइए जरा विस्तार से इसकी पूरी कहानी समझते हैं। यह भी पढ़ें- चीन को बाय-बाय! भारत अब इस देश से लाएगा रेयर अर्थ मैग्नेट; चढ़ गए मारुति के शेयरक्या है पूरा मामला? मुंबई पुलिस ने Uber और Rapido पर आरोप लगाया है कि वे बिना सरकारी परमिट के बाइक टैक्सी चला रहे हैं। RTO अधिकारियों ने दोनों ऐप्स से खुद राइड बुक की और पाया कि दोपहिया वाहन, जिन पर सफेद नंबर प्लेट लगी थी (जो प्राइवेट गाड़ियों के लिए होती है), उन्हें कमर्शियल पैसेंजर ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार सफेद नंबर प्लेट वाली गाड़ियों...