चक्रधरपुर, जनवरी 7 -- चक्रधरपुर। महाराष्ट्र में 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त संस्था योगानासना भारत तथा भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की एसोसिएट सदस्यता प्राप्त संगठन के बैनर तले आयोजित राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ज़िले की चित्रा साहा ने महिला वर्ग की सीनियर बी कैटेगरी में द्वितीय स्थान (रजत पदक) प्राप्त कर ज़िले व राज्य का मान बढ़ाया। यह पश्चिमी सिंहभूम ज़िले के लिए गर्व का विषय है। इस संबंध में जानकारी देते हुए वेस्ट सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव दीपक पासवान ने बताया कि यह पहला अवसर है जब महिला वर्ग में ज़िले की किसी खिलाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल किया है। साथ ही झारखंड ...