मुंबई, दिसम्बर 21 -- Maharashtra Local Bodies Election Result 2025: महाराष्ट्र निकाय चुनावों में भाजपा को रविवार को बड़ी जीत मिली है। भाजपा के महायुति गठबंधन ने 200 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है और भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। महाराष्ट्र की 288 नगर परिषद और पंचायत सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं, जिनमें भाजपा ने 129 सीटें या आगे है। इसके अलावा, शिवसेना (शिंदे) 51, एनसीपी (अजित पवार) 33 सीटों पर बढ़त बनाए है या जीत चुकी है। वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 52 सीटों ही बढ़त या जीत हासिल हुई है। विपक्षी कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) ने लगभग हार मान ली है और महायुति की जीत के लिए चुनाव आयोग और ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया है। जीत पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "हमें खुशी है कि हम मोदीजी की पॉजिटिविटी और हमारे नेताओं अमित...