मुंबई, अगस्त 22 -- राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए कैंडिडेट के समर्थन के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से बात की। इस दौरान फडणवीस ने एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा। फडणवीस का कहना है कि शरद पवार ने विपक्ष के उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही। लेकिन उद्धव ठाकरे ने इस बारे में खुलकर जवाब नहीं दिया। देवेंद्र फडणवीस ने दोनों नेताओं से उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के महाराष्ट्र कनेक्शन का वास्ता देकर समर्थन मांगा। क्या हुई बातचीतगौरतलब है कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है। अब दोनों पक्ष अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटा रहे हैं। इसी क्रम में देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की थी। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शरद पवार ने विपक्ष के उम्...