सिमडेगा, अक्टूबर 6 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। गोड़ महासभा के द्वारा रविवार को विरांगाना महारानी दुर्गावती की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। अलबर्ट एक्‍का स्टेडियम के समीप आयोजित प्रतिमा स्‍थल पर गोंड समाज के कई पदधारी ने उनकी प्रतिमा पर मल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर महासभा के संरक्षक बालमुकुंद नागेश्वर ने कहा कि रानी दुर्गावती भारतीय इतिहास में एक ऐसा नाम है जिसकी पहचान देश के प्रसिद्ध विरांगानाओं में होती है। उन्‍होंने महारानी दुर्गावती का जन्म पांच अक्‍तूबर 1524 में चंदेल राजपूताना के महोबा राजा के घर में हुआ था। बचपन से ही रानी दुर्गावती हथियार चलाने, घोड़सवारी करने आदि का शोक रखती थी। रानी दुर्गावती के साहस की चर्चा बचपन से ही होते रहती थी। युवावस्था में रानी दुर्गावती का विवाह गोड राजा दलपत शाह के साथ हुआ। दलपत शाह के ...