जयपुर, मई 27 -- वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप फाउंडेशन द्वारा 28 मई को बिड़ला ऑडिटोरियम में 'शौर्य गाथा के रंग' नामक एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे, जबकि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य और जमवारामगढ़ विधायक महेंद्र पाल मीणा सहित कई गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के संयोजक प्रेम सिंह बनवासा ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य महाराणा प्रताप के जीवन, उनके त्याग, साहस और देशभक्ति की भावना को जन-जन तक पहुंचाना है। इसके साथ ही समाज के युवाओं में राष्ट्रभक्ति, आत्मबलिदान और स...