रुद्रपुर, जनवरी 14 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मकर संक्रांति पर खटीमा में कुल 33 करोड़ 36 लाख 49 हजार रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम पंचायत पहेनिया तोक कुमराहा में हाईटेक रोडवेज बस अड्डे का लोकार्पण किया। कहा कि यह वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि खटीमा के लोगों से मिलकर प्रदेश के लिए काम करने की ऊर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब 11 बजे यहां पहुंचे और रोडवेज बस अड्डे का लोकार्पण किया। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए उन्होंने इस रोडवेज बस अड्डे की स्थापना के लिए प्रयास किए थे। आज मुख्यमंत्री के रूप में इसका शुभारंभ करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। कहा कि यह बस अड्डा क्षेत्र की परिवहन व्यवस्...