नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- राजस्थान की राजनीति के दिग्गज और वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया एक बार फिर अपने विवादित बयानों के कारण चौतरफा घिर गए हैं। मेवाड़ के आराध्य देव और शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप पर की गई एक ताजा टिप्पणी ने राजस्थान के सियासी और सामाजिक गलियारों में तूफान खड़ा कर दिया है। इस मामले में क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने कटारिया को सोशल मीडिया पर सीधी धमकी दी है, जिसके बाद उदयपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। विवाद की शुरुआत 22 दिसंबर को उदयपुर के गोगुंदा स्थित धूली घाटी में आयोजित एक शिलान्यास कार्यक्रम से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल कटारिया ने कहा, "क्या आप कांग्रेस के राज में महाराणा प्रताप का नाम सुनते थे? इस महाराणा प्रताप को पहली...