आगरा, जनवरी 19 -- कस्बा की तेल मिल कॉलोनी की टेक वाटिका में सोमवार को महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान ओम चौहान ने महाराणा प्रताप द्वारा देश की रक्षा के लिए दिए गए बलिदान और उनके अमूल्य योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कुमकुम सागर, वैदेही चौहान ने किया। उन्होंने महाराणा प्रताप के शौर्य, त्याग और राष्ट्रभक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों को जाना। उत्कर्ष चौहान, शौर्य चौहान ने महाराणा प्रताप के जीवन और उनके वीरतापूर्ण संघर्षों पर प्रकाश डाला। इस दौरान शिवांगी सोलंकी, शिवी सोलंकी, गीतांजलि, अंजली, चिराग गुप्ता, देव चौहान समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...