आदित्यपुर, जनवरी 19 -- महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर लोगों ने किया नमन चांडिल, संवाददाता। चौका में ईचागढ़ क्षत्रिय महासभा की ओर से सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने महाराणा प्रताप की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उनकी वीरता एवं अदम्य साहस को याद किया। कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों ने भी सहभागिता निभाई। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप ने धर्म, स्वाधीनता और स्वाभिमान की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने संपूर्ण जीवन समर्पित कर त्याग, बलिदान और वीरता का उच्चतम आदर्श स्थापित किया। मौके पर लक्ष्मण सिंह, प्रेमानंद सिन्हा, पंसस प्रदीप उरांव, भाजपा जिला युवा महामंत्री युधिष्ठिर महतो, नयन सिन्हा, रोहित पांडेय, अभिषेक आदित्यदेव, गणे...