हापुड़, जुलाई 6 -- सेवा भारती द्वारा पिछले दस सालों से साप्ताहिक श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को पाठ का आयोजन चंडी मंदिर रोड पर किया गया। कथा व्यास रामकेश सिंह ने कहा कि जब मंत्री सुमंत्र प्रभु राम को वन में छोड़कर वापस अयोध्या पहुंचे तो महाराज दशरथ ने मंत्री सुमंत्र से पूछा राम ने कुछ संदेश कहा है। इसके बाद सुमंत्र ने दशरथ को बताया कि प्रभु राम ने कहा है कि मेरे पिता महाराज दशरथ से कहना कि आप हमारी चिंता नहीं करें। इस मौके पर अखिलेश मित्तल, सुधीर गोयल, राकेश गर्ग, मूल चंद गुप्ता, अरूण गोयनका, सुधा गुप्ता, सुधा गर्ग, आशीष गर्ग, दीपक मित्तल, राहुल गुप्ता, जगदीश प्रसाद शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद मित्तल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...