गिरडीह, दिसम्बर 26 -- खोरीमहुआ। राष्ट्रीय मोदी बरनवाल विकास संघ, घोड़थम्भा के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय गुरुकुल शिक्षालय परिसर में महाराज अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह का अत्यंत भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। इस आयोजन में घोड़थम्भा सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मोदी बरनवाल समाज के महिला-पुरुष, बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाराज अहिबरन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके बाद समाज के लोगों ने महाराज अहिबरन के त्याग, पराक्रम और समाज-निर्माण में उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इसके उपरांत समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों ने घोड़थम्भा बाजार में संगठित भ्रमण किया। समाज के लोगों ने एकजुट होकर अनुशासन एवं सौहार्द के साथ ...