गाज़ियाबाद, दिसम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन, वरिष्ठ संवाददाता। महाराजा सूरजमल जागरूक समिति ने रविवार को वैशाली सेक्टर-तीन स्थित बैंक्वेट हॉल में महाराजा सूरजमल गौरव सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान महाराजा सूरजमल को भारत रत्न देने की मांग की गई। अध्यक्ष नवीन चौधरी ने बताया कि 50 से अधिक संगठनों को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि हिंडन नदी के किनारे महाराजा सूरजमल बलिदान हुए, इसलिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि गाजियाबाद वीरों की धरती है। महाराजा सूरजमल हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे। श्योरान खाप के मुखिया बाबा परमेंंद्र आर्य की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन नवीन चौधरी और संदीप चौधरी ने किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, भाजपा महा...