बहराइच, जनवरी 23 -- वसंत पंचमी के अवसर पर जन्म दिवस समारोह मनाया जाता है बहराइच, संवाददाता। महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति की ओर से विजय महोत्सव शुरू हुआ। हनुमान प्रतिमा के समक्ष पूजन अर्चन एवं नव पताका स्थापना के साथ हुआ। महाराजा सुहेलदेव के आदम कद प्रतिमा पर सेवा समिति सचिव अर्जुन कुमार दिलीप ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राष्ट्र रक्षक एवं मध्यकाल के प्रतापी सम्राट थे। मालवीय मिशन अध्यक्ष (अवध) संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव यशस्वी सम्राट थे जिन्होंने अपने वैभव एवं पराक्रम के बल पर विदेशी आक्रांताओं एवं लुटेरों से सनातन समाज की रक्षा की थी और सनातन धर्म की विजय पताका समूचे भारत में फराह कर भारत राष्ट्र को गौरव के शिखर पर पहुंचाया था। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष वसंत पंचमी के अवसर पर जन्म दिवस समारोह मनाया जाता है। उपस्थित...