लखनऊ, जून 9 -- -उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी ने कराया है 40 फिट ऊंची कांस्य प्रतिमा का निर्माण -सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री रामसुतार ने किया है मूर्ति का निर्माण -17 टन की है महाराजा सुहेलदेव की अश्वारोही प्रतिमाा, इसकी ऊंचाई- 40 फिट, लंबाई-40 फिट, चौड़ाई-17 फिट है लखनऊ, विशेष संवाददाता योगी सरकार मंगलवार को महाराजा सुहेलदेव का विजयोत्सव मनाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं बहराइच में रहेंगे। वे यहां चित्तौरा के समीप स्थापित की गई महाराजा सुहेलदेव की अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 40 फिट ऊंची कांस्य की इस प्रतिमा का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी की देखरेख में कराया गया है। इसे सुप्रसिद्ध मूर्तिकार पद्मश्री रामसुतार ने बनाया है। सुप्रसिद्ध मूर्तिकार ...