औरैया, दिसम्बर 25 -- ककोर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय ककोर में महान शासक महाराजा बिजली पासी की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने उनके शौर्य, शासन कौशल और सामाजिक योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने कहा कि महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के महान शासक थे, जिन्हें पासी समुदाय के एक वीर योद्धा और दलित समाज के गौरव के प्रतीक के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अवध क्षेत्र में शासन किया और लखनऊ के समीप बिजनौर गढ़ की स्थापना की। उन्होंने कन्नौज के शासक जयचंद को दो बार युद्ध में पराजित कर अपने पराक्रम का परिचय दिया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि महाराजा बिजली पासी का जीवन संघर्ष, साहस और...