मैनपुरी, अक्टूबर 2 -- दशहरा के मौके पर शहर में महाराजा तेज सिंह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पुरानी मैनपुरी स्थित राजा के किले से पूजन के बाद यात्रा का शुभारंभ किया गया। क्षत्रिय कल्याण परिषद के बैनरतले निकाली गई इस शोभायात्रा में जिलेभर के लोग भाग लेने पहुंचे। बैंडबाजों के साथ निकली यात्रा का शहर में जगह-जगह स्वागत सत्कार हुआ। इस बार रूट बदल गया था। यात्रा क्रिश्चियन तिराहे से छोटा क्रिश्चियन मैदान में जाकर समाप्त हुई। यात्रा संयोजक प्रदीप चौहान राज के नेतृत्व में युवाओं की भारी भीड़ ने सबसे पहले ईसन नदी पुल पर महाराजा तेज सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। यहां से आयोजकों की टीम महाराजा तेज सिंह के किले पर पहुंची। जहां शस्त्र पूजन किया गया। किले पर प्राचीन श्री रामजानकी मंदिर में पूजन किया गया। यहां से शोभायात्रा मदार ...