बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- महाराजा अहिवरण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, स्वाभिमान के थे मिसाल विदेशी आक्रमणों और आंतरिक चुनौतियों के बावजूद सिद्धांतों से नहीं किया समझौता संघर्ष, स्वाभिमान और सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा उनका पूरा जीवन महाराजा अहिवरण जयंती सह वार्षिकोत्सव में 11 समाजसेवियों को किया गया सम्मानित फोटो : अहिवरण जयंती : बिहारशरीफ टाउन हॉल में रविवार को महाराजा अहिवरण जयंती समारोह सह वार्षिकोत्सव में सम्मानित सदस्यों के साथ बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार बरनवाल, सचिव राकेश कुमार बरनवाल व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। महाराजा अहिवरण युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वे स्वाभिमान के मिसाल थे। उन्होंने विदेशी आक्रमणों और आंतरिक चुनौतियों के बावजूद अपने सिद्धांतों से कभी भी समझौता नहीं किया। उनका पूरा जीवन संघर्ष, स्वाभि...