बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- महाराजा अग्रसैन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपना हुनर दिखया। विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल कैंपस द्वितीय में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह रहीं। उन्होंनें करीब 20 जरूरतमंद छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार मित्तल ने बताया कि कैंपस प्रथम में बृहस्पतिवार को वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्रबंध समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार बंसल, उपाध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, प्रबंधन कपिल अग्रवाल, उपसचिव सचिन बंसल, कोषाध्यक्ष डॉ. वकुल तायल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्...