बागपत, सितम्बर 29 -- नगर अग्रवाल महासंघ द्वारा धूमधाम से महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई गई। इस अवसर पर शहर में शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा महाराजा अग्रसेन भवन से शुरू होकर शिव मूर्ति तक निकाली गई, जिसके बाद अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, इसके उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। शोभायात्रा का उद्घाटन समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ. राम अवतार जिंदल गाजियाबाद ने किया। मुख्य अतिथि मेरठ कैंट के विधायक अमित अग्रवाल रहे। अग्रवाल महासंघ के पूर्व प्रधान युगल किशोर गर्ग ने लक्ष्मी पूजन किया, संदीप गर्ग 'टीटू' प्रधान ने प्रसाद वितरित किया। सुनील मित्तल ने महाआरती की। रथ के सारथी का सौभाग्य राधे श्याम गुप्ता को प्राप्त हुआ, पंचमेवा प्रसाद हर्ष गुप्ता द्वारा वितरित किया गया। वहीं पुरस्कार व...