जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर। मारवाड़ी सम्मेलन सोनारी शाखा की बैठक राजस्थान भवन सोनारी में आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिला अग्रवाल सम्मेलन के उपाध्यक्ष बलराम अग्रवाल की उपस्थिति में हुई। बैठक में महाराजा अग्रसेन जी की 5188वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया। आयोजन पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं मारवाड़ी सम्मेलन सोनारी शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 20 सितंबर को राजस्थान भवन सोनारी में होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई, जिसमें शाम 5 बजे से राजस्थानी नृत्य, 5.30 बजे से हौजी, 6.30 बजे सरप्राइज राउंड, 7 बजे छप्पन भोग एवं आरती, 7.15 बजे अभिभावकों का सम्मान और लॉटरी के माध्यम से 5 चांदी के सिक्कों का पुरस्कार वितरण शामिल है। अंत में 7:30 बजे से महाप्रसाद का आयोजन होगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए संयोजक मंडली का गठन...