मथुरा, सितम्बर 11 -- मथुरा। अग्रोहा विकास ट्रस्ट समिति द्वारा 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन की कलश यात्रा निकाली जाएगी। इससे पूर्व समित द्वारा महाराजा अग्रसेन कार्ड का विमोचन किया गया। स्थानीय होटल में हुई बैठक में महामंत्री तुलसी गर्ग ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रोहा विकास ट्रस्ट द्वारा कलश यात्रा 22 सितंबर को निकाली जाएगी। कलश यात्रा कटरा केसरेट से शुरू होकर कच्ची सड़क वैरागपुरा होती हुई महाराजा अग्रसेन चौक मसानी पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में पुष्पांजली व अतिथि सम्मान समारोह भी किया जाएगा। अध्यक्ष विजय कुमार मास्टर ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती पर यह कार्यक्रम विगत 30 वर्षो से समिति के संस्थापक गोलोकवासी रमेश चंद्र सर्राफ की प्रेरणा से महिला समिति व अग्रबंधुओं के सहयोग से किया जा रहा है। निदेशक बांके बिहारी टेंट वालों न...