मथुरा, सितम्बर 20 -- श्री अग्रसेन महोत्सव में महाराजा अग्रसेन का डोला शेरमुखी आकृति, शानदार नक्काशी, चांदी की चौकी, छत्र आदि से निर्मित चांदी के सिंहासन पर निकाला जाएगा, इसके लिए अग्रबंधुओं तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष महाराजा अग्रसेन का किरदार ललित अग्रवाल निभाएंगे। उल्लेखनीय है कि श्री कोसीकलां अग्रवाल सभा द्वारा हर वर्ष महाराजा अग्रसेन महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। कार्यक्रम में नगर के सभी अग्रबंधू सहित गणमान्य लोग हिस्सा लेते हैं। कार्यक्रम में प्रभात फेरी, सत्यनारायण कथा, ध्वजारोहण, महाराजा अग्रसेन का पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अग्रगौरव व वृद्धजन सम्मान, सहित कार्यकम महाराजा अग्रसेन का भव्यडोला एवं शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। महाराजा अग्रसेन बने ललित अग्रवाल शेरमुखी आकृति, शानदार नक्काशी, चांदी क...