दरभंगा, सितम्बर 21 -- घनश्यामपुर/अलीनगर। घनश्यामपुर प्रखंड कार्यालय के बीआरसी भवन में तीन दिवसीय राजस्व महा अभियान के विशेष शिविर का शनिवार को समापन हो गया। इस दौरान घनश्यामपुर प्रखंड की सभी 10 ग्राम पंचायतों तथा नगर पंचायत से हजारों की संख्या में रैयत शिविर में पहुंचे। लोग जमीन से जुड़े दस्तावेज की त्रुटियों को पंचायत में लगाए गए शिविर में जमा नहीं कर पाने के कारण प्रखंड के शिविर में जमा करने शाम तक जमे रहे। अंचल प्रशासन की ओर से आयोजित विशेष शिविर में सभी 10 पंचायतों तथा नगर पंचायत के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए थे। दस्तावेज में होने वाले सुधार को लेकर पूरे दिन चक्कर लगाते कई लोग दिखाई दिए। शिविर में आए घनश्यामपुर, लगमा व जयदेवपट्टी ग्राम पंचायत के कई रैयतों ने बताया कि पहले जानकारी नहीं मिल सकी थी। इस कारण पंचायत में लगाए गए शिविर में अपने...