सीवान, जून 7 -- महाराजगंज, एक संवाददाता। शहर के काजी बाजार में गुरुवार की देर शाम दो सगे भाईयों को तलवार से काटकर घायल कर देने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया। पुरानी रंजीश को लेकर घटना को तब अंजाम दिया गया जब दोनों सगे भाई अपनी दूकान संभाल रहे थे। मृत दुकानदार थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार नोनियाडीह निवासी स्व. कन्हैया पटवा का पुत्र रितेश पटवा व घायल विकास पटवा है। बताया गया है कि रतेश पटवा और विकास पटवा शहर के ही काजी बाजार में एक ऊन की दूकान का संचालन करते हैं। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी अपनी दूकान संभाल रहे थे। शाम होने पर दूकान बंद करने के लिए सामान अंदर रख रहे थे तभी मौके पर कई लोग पहुंच गए। जबतक दुकानदार कुछ समझ पाते कि इससे पहले ही अपने पास रखे तलवार व फसूली से दोनों पर हमला कर दिया गय...