सीवान, दिसम्बर 18 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के थाने की पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब टॉप टेन अपराधी कंचन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ अमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि महाराजगंज रेलवे स्टेशन के पीछे कपिया निजामत के राजकुमार साह के घर के पास से कुछ अपराधकर्मी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में अमरेंद्र कुमार, इन्द्रेश कुमार, परवेज अंसारी व सशस्त्र बले के द्वारा छापेमारी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया। उन्होंने बताया व्यक्ति अपने साथ संगठित होकर बीस लाख रुपया की रंगदारी में ण्कज्वेलर्स के मालिक मांग किया था। पुनः ज्वेलर्स के मालिक अशोक कुमार से फिर से दस लाख रुपये की मांग की गई थी। रंगदारी का पैसा नहीं मिलने पर कारण वे हत्या करने की योजना बना रहे थे...