सीवान, अगस्त 28 -- महाराजगंज, एक प्रतिनिधि। महाराजगंज को जिला बनाने के लिए एक दिवसीय धरना - प्रदर्शन शहीद स्मारक के प्रांगण में किया गया। स्वतंत्रता सेनानी मुंशी सिंह के अध्यक्षता में जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्य गण उपस्थित रहे। इसमें योगी अंगद जी महाराज उर्फ बिहार वाले योगी जी ने 1 सितंबर सुबह 10:00 बजे से महाराजगंज मौनिया बाबा स्थान से दंडवत यात्रा महेंद्रनाथ तक करेंगे। उसके बाद पैदल यात्रा बाबा महिंद्रा नाथ से पटना तक का यात्रा करऔर सीएम आवास जाकर वहां पर धरना - प्रदर्शन अनशन आंदोलन अनिश्चितकालीन चलेगा। योगी अंगद जी महाराज उर्फ बिहार वाले योगी जी लगातार महाराजगंज के जिला बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले महाराजगंज को जिला घोषित करने के लिए सरकार से मांग को करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे। जब तक ज...