सीवान, जुलाई 7 -- महाराजगंज, हिंदुस्तान टीम। अनुमंडल मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में रविवार को हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में ताजिया का जुलूस निकाला गया। अकीदतमंदों ने विभिन्न तरीकों से हजरत इमाम हुसैन और शोहदा-ए-कर्बला की याद में मोहर्रम कमेटी द्वारा ढोल-ताशे के साथ जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोग शहर के आरबीजीआर कॉलेज परिसर में पहुंचे, जहां सभी ताजिया का मिलान किया गया। ताजिया मिलान देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। अखाड़ा व ताजिया के साथ युवाओं ने शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह रुककर यादें हुसैन मनाया। पुरानी बाजार, पसनौली सागर, पसनौली गगन, मोहन बाजार, काजी बाजार, बंगरा, तैवथा, धनछुहा सहित दर्जनों अखाड़ों में शामिल पारंपरिक हथियारों से लैस लोग ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इस अवसर पर विभिन्न इलाकों से सैकड़ों अखाड़ा जुलूस निकाला गया। ...