नई दिल्ली, अक्टूबर 30 -- महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को अच्छी तेजी आई है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL या भेल) के शेयर BSE में 5 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 258.20 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह उछाल सितंबर 2025 तिमााही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में भेल का मुनाफा सालाना आधार पर 253 पर्सेंट बढ़ा है। भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 272 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 176 रुपये है। 253% बढ़ा है महारत्न कंपनी का मुनाफामहारत्न कंपनी भेल को चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 374.89 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) का मुनाफा 253 पर्सेंट बढ़ा है। एक साल ...