नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- BCCL IPO: 2026 का साल आईपीओ के लिहाज से काफी बड़ा रहने वाला है। रिलायंस जियो से लेकर एनएसई तक कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ अगले साल आ सकते हैं। इस में एक नाम सरकारी कंपनी बीसीसीएल (भारत कुकिंग कोल लिमिटेड) का भी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोल इंडिया के निवेश वाली कंपनी का आईपीओ अगले दो हफ्ते में लॉन्च हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह 2026 का पहला बड़ा आईपीओ होगा। यह भी पढ़ें- आज खुल गया एक और IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा है अभी से 11.54% का फायदाक्या है आईपीओ का साइज कोल इंडिया की सब्सडियरी बीसीसीएल एक महारत्न पब्लिक सेक्टर कंपनी है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी के आईपीओ का साइज 1300 करोड़ रुपये का है। प्री लिस्टिंग से पहले कंपनी का वैल्यूएशन 13000 करोड़ रुपये का है। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फार सेल पर आधारित है। कोल इंडिय...