गोरखपुर, सितम्बर 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर को एनएमसी से अब एमबीबीएस की 150 सीटों की मान्यता मिल गई है। इसके पहले गत शैक्षिक सत्र में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने 100 सीटों की मान्यता दी थी। श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की अपील पर एनएमसी ने एमबीबीएस की 50 और सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। श्री गोरक्षनाथ मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉ. अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि अब इस वर्ष बढ़ी 50 सीटों सहित 150 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। विश्वविद्यालय में एनएमसी की टीम ने कुछ दिनों पूर्व ही संसाधनों का परीक्षण किया था। विवि में 150 एमबीबीएस सीटों के लिए आवश्यक हॉस्पिटल क्रियाशील है। साथ ही अन्य ...