गाज़ियाबाद, सितम्बर 16 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के डिस्कस थ्रो से जुड़े खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है। जिले के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में डिस्कस थ्रो के खेल में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्टेडियम में नया और आधुनिक डिस्कस रिंग बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए खेल विभाग ने भेज दिया है। नए रिंग के होने से प्रत्येक खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन में निखार आएगा। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कई खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां एथलेटिक्स में विभिन्न खेलों में 50 से अधिक युवा खिलाड़ी अभ्यास करने आते हैं। स्टेडियम में अभी एथलेटिक्स के लिए ज्यादा सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इससे खिलाड़ियों को अभ्यास करने में कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए जिला खेल विभाग एथलेटिक्स में बेहतर सुविधा...