गाज़ियाबाद, जनवरी 13 -- खेल विभाग ने निर्माण की प्रक्रिया शुरू की, बाहर से आने वाले खेल अधिकारी यहां ठहर सकेंगे गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्टेडियम में बाहर से आने वाले खेल अधिकारी और प्रशिक्षकों के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। स्टेडियम में गेस्ट हाउस बनाया जाएगा, ताकि खेल अधिकारियों और प्रशिक्षकों को कहीं बाहर न ठहरना पड़े। खेल विभाग की ओर से चल रहे निर्माण कार्यों के साथ ही यह सुविधा दी जाएगी। जिला क्रीडा अधिकारी ने बताया कि स्टेडियम में यदि कोई बड़े स्तर की प्रतियोगिता आयोजित होती है तो उसमें कई खेल अधिकारी और प्रशिक्षक आते हैं। उन सभी को प्रतियोगिता के समाप्त होने तक बाहर किसी होटल आदि में ठहरना पड़ता है। इसके अलावा दिल्ली से सटे होने के कारण भी स्टेडियम में खेल अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। इस समस्या को देखते हुए स्टेडियम में...