बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- तीन दिवसीय प्रतियोगिता का अंतिम दिन, खेले गये 8 मुकाबले राजगीर खेल परिसर में 7 राज्यों की 16 टीमों ने लिया हिस्सा फोटो : राजगीर खेल-राजगीर खेल परिसर में बुधवार को हॉकी के मैच में खेलते खिलाड़ी। राजगीर, निज प्रतिनिधि। स्थानीय खेल परिसर में तीन दिवसीय महामना हॉकी गोल्ड कप का आयोजन किया गया। बुधवार को इसका समापन हुआ। अंतिम दिन कुल आठ मुकाबले खेले गये। बालक वर्ग में यूपी व बालिका वर्ग में झारखंड की टीम ने खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में सात राज्यों की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। समापन समारोह में विजेता, उपविजेता टीम व खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल झारखंड व असम के बीच खेला गया। इसमें झारखंड ने जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल यूपी व राजगीर बीएसएसए के बीच...