आगरा, दिसम्बर 26 -- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा की ओर से फतेहाबाद रोड स्थित होटल में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। डा. मधु भारद्वाज ने कहा कि हमें पंडित मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। पंडित आनंद शंकर शर्मा ने कहा कि मदन मोहन मालवीय ने ब्राह्मणों को संगठित करने का कार्य किया। अटल जी ब्राह्मण समाज के गौरव थे। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी एवं अंताक्षरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। विजया तिवारी, ममता पचौरी, डॉ. अरुणा भार्गव, अनुपम चतुर्वेदी, रेखा तिवारी, सुनीता झा, ...