वाराणसी, जनवरी 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को बीएचयू में पथसंचलन किया। आईआईटी स्थित एडीवी मैदान से विश्वनाथ मन्दिर होते छात्रसंघ भवन, सिंह द्वार एवं रविदास गेट से ट्रॉमा सेन्टर स्थित स्थापना स्थल पथसंचलन किया गया। मुख्य वक्ता क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद, महामना मालवीय समेत अन्य महापुरुषों के अधूरे सपने को पूरा करने का कार्य संघ कर रहा है। अनिल कुमार ने कहा कि महामना का सपना था कि गांव-गांव में हिन्दू समाज एकसाथ बैठे, धर्म-संस्कृति पर चर्चा हो और सभी गांव में पाठशाला और मल्लशाला अनिवार्य रूप से हो। उन्होंने कहा कि आज देश-विदेश में बीएचयू के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं। इस कार्य की प्रेरणा महामना से ही मिलती है। उन्होंने कहा कि नेता...