प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 26 -- बधाई एवं नेग वसूली में सीमा को लेकर हुए विवाद के बाद महामंडलेश्वर और दर्जनों किन्नरों की मौजूदगी मे दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। जिसमें दोनों को किस गांव में वसूली करनी है इसकी सूची तैयार की गई। नगर पंचायत में दो हिस्से करके अपने-अपने हिस्से पर कायम रहने को कहा गया। मानिकपुर नगर पंचायत काछी पट्टी मुहल्ले में मंगलवार की शाम बधाई एवं नेग वसूली को लेकर सीमा विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया था। पुलिस दोनों पक्षो को थाने ले गई तो महामंडलेश्वर के सामने मामला तय होने की बात कही गई। उसी मामले को लेकर गुरुवार की शाम कौशिल्यानंद गिरी महामंडलेश्वर प्रयागराज पीठाधीश्वर अयोध्या, पिंकी मिश्रा डलमऊ और एसओ दीप नारायण की मौजूदगी में थाना परिसर में किन्नरों की पंचायत हुई। जिसमें तय हुआ...