बिहारशरीफ, जून 15 -- महाबोधि महाविद्यालय को मिला नैक का बी-प्लस-प्लस ग्रेड कर्मियों में खुशी का माहौल, एक-दूसरे को दीं बधाइयां कहा-कॉलेज के साथ ही जिले के लिए गौरव का क्षण फोटो : महाबोधि कॉलेज : महाबोधि कॉलेज परीसर में नैक का बी-प्लस-प्लस ग्रेड मिलने पर खुशी जताते शिक्षक व कर्मी। बिहारशरीफ, निज संवाददाात। महाबोधि महाविद्यालय नालंदा ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अपने नाम किया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अधीन राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की टीम द्वारा इस कॉलेज को महाविद्यालय को 'बी-प्लस-प्लस ग्रेड मिला है। यह ग्रेडिंग महाविद्यालय की निरंतर शैक्षणिक गुणवत्ता, उत्कृष्ट अधोसंरचना, समर्पित शैक्षणिक व प्रशासनिक तंत्र और सामाजिक उत्तरदायित्व के सफल संचालन और निर्वहन का प्रतिफल है। 2 व 3 जून 2025 को नैक की पीयर टीम ने ऑनल...