गया, दिसम्बर 26 -- बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) की तिमाही बैठक शुक्रवार को हुई। इसकी अध्यक्षता डीएम सह समिति के अध्यक्ष शशांक शुभंकर ने की। बैठक में 24 सितंबर को हुई पिछली बैठक के कार्यवृत्त को संपुष्ट किया गया। बैठक में महाबोधि मंदिर के समग्र विकास, बौद्ध महोत्सव 2026 की तैयारियों और स्टाफ वेलफेयर से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बीटीएमसी सदस्य डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बौद्ध महोत्सव 22, 23 और 24 जनवरी को भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिल सके। महाबोधि मंदिर परिसर में नया वीवीआईपी रिसेप्शन कक्ष विकसित करने और पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ाने के लिए आधुनिक जनरल टॉयलेट का भी निर्माण कराया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि आरबीआई के निर्देशा...