गया, दिसम्बर 27 -- विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में दर्शन और पूजा के प्रत्येक वर्ष दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। पूजा के बाद श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर को दान भी दिया जाता है। जुलाई से करीब 15 दिसंबर के बीच श्रद्धालुओं द्वारा दान के रूप में कुल दो करोड़ दो लाख तीन हजार 494 रुपये दानपेटी के माध्यम से मंदिर को प्राप्त हुए हैं। इसमें एक करोड़ 29 लाख 41 हजार 100 रुपये भारतीय मुद्रा और 72 लाख 62 हजार 394 रुपये विदेशी मुद्रा शामिल हैं। इसमें सबसे अधिक दान म्यांमार, थाईलैंड और वियतनाम के श्रद्धालुओं की ओर से प्राप्त हुआ है। दान पेटियों से पांच करोड़ 31 लाख 52 हजार 300 म्यांमार क्यात (21.26 लाख रुपया), सात लाख छह हजार 940 थाई बाट (17.67 लाख रुपया), 10 हजार 376 अमेरिकी डॉलर (9.33 लाख रुपया) और 28 करोड़ 21 लाख वियतनामी डोंग (8.46 लाख रुपया) प्रा...