नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- होंडा एलिवेट Honda Elevate) इस समय मिड-साइज SUV सेगमेंट में अपनी दमदार स्टाइल, भरोसेमंद इंजन और होंडा की प्रीमियम फील की वजह से काफी चर्चा में है। लेकिन, नवंबर 2025 में होंडा (Honda) ने इस SUV पर जो ऑफर्स निकाले हैं, वह इसे और भी आकर्षक डील बना देते हैं। अगर आप एलिवेट (Elevate) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह महीना आपके लिए जैकपॉट (Jackpot) साबित हो सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखा नई मारुति ब्रेजा का फ्रंट फेसनवंबर 2025 में होंडा एलिवेट पर ऑफर होंडा (Honda) ने इस महीने एलिवेट (Elevate) पर पूरी 1.61 लाख तक की बचत की पेशकश की है, जो पिछले महीने से करीब 10,000 रुपये ज्यादा है। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एडिशनल बेनिफिट्...