घाटशिला, जून 11 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पाटपुर, मौदा, साकरा,महुली,खामार,लाऊडोंका,मानुषमुड़िया,पानीपडा,कुमारडूबी,जयपूरा समेत कई सारे गांव में स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा बुधवार को स्नान पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। पुजारी राजेश कर,मणि दास ने देव स्नान पूर्णिमा के अवसर पर सुबह से ही विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन के उपरांत भगवान के तीनों मूर्तियों को मंदिर के बाहर वेदमंत्रों के उच्चारण के बीच संपन्न हवन यज्ञ के बाद तीनों ठाकुर को सुगंधित पुष्प, तुलसी पत्ते, चंदन तथा सुवासित तैल का लै करने के उपरांत भक्तों द्वारा तीनों देवों को सुगंधित जल से स्नान कराया गया। विदित हो कि प्रभु जगन्नाथ, भाई बल भद्र व बहन सुभद्रा सिर्फ इस दिन मंदिर के बाहर आते है एवं जन-साधारण के हाथों से स्नान करते हैं और भगवान को स्नान करा...