चंदौली, सितम्बर 11 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू रेल मंडल के पटना-गया एवं गया-सोननगर रेलखंड का पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने बुधवार को विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, एफओबी, सिगनलिंग सिस्टम सहित यात्री सुविधा/संरक्षा से जुड़े पहलुओं का मुआयना किया। वही निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक सोननगर जंक्शन पहुंचकर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण में दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनोद कुमार तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना अपने-अपने क्षेत्राधिकार में उपस्थित रहे। ईसीआर के जीएम छत्रसाल सिंह ने बुधवार को गया, सोननगर व सिगसीगी रेलखंड का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, रेल पुलों और स्टेशनों की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही ...