गोरखपुर, दिसम्बर 31 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक उदय बोरवणकर ने मंगलवार को नव वर्ष-2026 के वॉल कैलेंडर का विमोचन किया। वॉल कैलेंडर में पूर्वोत्तर रेलवे की ऐतिहासिक विरासत और प्रमुख दर्शनीय स्थलों को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। महाप्रबन्धक ने कहा कि यह कैलेंडर पूर्वोत्तर रेलवे के गौरवशाली अतीत और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है। वॉल कैलेंडर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय है, जिसमें रेलकर्मियों के लिए राजपत्रित एवं अवकाश भी दर्शाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...