झांसी, दिसम्बर 23 -- मंगलवार को नगर निगम सभागार में महापौर बिहारी लाल आर्य ने वार्ड नं. 44 एवं वार्ड नं. 55 के समस्त सफाई मित्रों को शीतकालीन वर्दी का वितरण किया। इस दौरान महापौर ने कहा कि सफाई मित्र नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनके स्वास्थ्य एवं सुविधा का ध्यान रखना नगर निगम की प्राथमिकता हमेशा से रही है। सफाई मित्रों को गर्म वर्दी मिलने से उन्हें सर्दी में भी कार्य करने में सुविधा रहेगी। वहीं अन्य वार्डों के सफाई मित्रों को उनके संबंधित जोनल कार्यालयों से गर्म वर्दी का वितरण किया जाएगा। वर्दी वितरण के दौरान पार्षद सुनील नैनवानी, नीता विकास यादव, मुकेश सोनी, प्रियंका साहू, प्रदीप खटीक, संजीव गुप्ता, अपर नगर आयुक्त राहुल कुमार यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्...