नई दिल्ली, अगस्त 27 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने छात्रों को राष्ट्रीय विचारधारा और सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने के लिए एक प्रयोग शुरू किया है। परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में छात्रों को 'चिट्ठियां बांटने का नूतन प्रयोग किया है। इन चिट्ठियों में भारत के अलग-अलग राज्यों से जुड़े महापुरुषों और वीरांगनाओं के जीवनवृत्त तथा राष्ट्रहित में उनके योगदान का संक्षिप्त विवरण शामिल है। इनमें वीर कुंवर सिंह, महारानी अहिल्याबाई, रानी अबक्का और महाराणा प्रताप जैसे अनेक महत्त्वपूर्ण विभूतियों का वर्णन है। यह पहल छात्रों के बीच इतिहास और संस्कृति को जीवंत बनाने का माध्यम बन रही है। चिट्ठियों को पढ़कर विद्यार्थी न केवल महापुरुषों से प्रेरणा ले रहे हैं बल्कि अपने विचार भी साझा कर रहे हैं। एब...